
कपूर खानदान में इस समय गम का माहौल है. बीते दिन 2 मई को अनिल कपूर, संजय कपूर और बोनी कपूर की मां निर्मल कपूर का निधन हो गया था. निर्मल 90 की साल की थीं. वो उम्र से संबंधित परेशानियों का सामना कर रही थीं. निर्मल कपूर के निधन से पूरा कपूर परिवार सदमे में है. बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी सन्नाटा पसर गया है. निर्मल कपूर का आज अंतिम संस्कार हुआ. कपूर परिवार समेत सिनेमा जगत की कई मशहूर हस्तियां निर्मल कपूर को अंतिम विदाई देने पहुंचीं. दादी निर्मल कपूर को अंतिम विदाई देने पहुंचीं सोनम कपूर भावुक होती दिखाई दीं. हालांकि, उन्होंने खुद को संभाला. वहीं, दूसरी ओर अर्जुन कपूर भी काफी उदास दिखे. अर्जुन की नम आंखें उनके दर्द को बयां कर रही हैं.