
मुंबई। अभिनेता टाइगर श्रॉफ फिल्म ‘जहां’ में नजर आएंगे। यह एक शॉर्ट फिल्म है। इसका निर्देशन राहुल शेट्टी ने किया है। वहीं, रेमो डिसूजा इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं। आज ‘जहां’ का टीजर जारी किया गया है, जिसमें टाइगर एक्शन दिखाते नजर आए हैं। टाइगर श्रॉफ ने आज सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म का टीजर जारी किया है। इसके साथ लिखा है, ‘कभी-कभी अंत ही नई शुरुआत होती है। मेरे भाई राहुल शेट्टी द्वारा निर्देशित इतना मजबूत संदेश वाली इस शॉर्ट फिल्म का हिस्सा बनकर खुश हूं। यह समय की मांग है’।