
दिल्ली। देश-दुनिया में तमाम उठापटक के बीच आज सोने के दामों जबरदस्त उछाल देखने को मिली है। जिसकी वजह से सोने की कीमत फिर से एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पास पहुंच गया है। सोमवार को सोने की कीमत 97,350 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, वहीं आज ये 2400 रुपये महंगा होकर 99,750 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। वहीं 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी मंगलवार को 2,400 रुपये बढ़कर 99,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इससे पिछले सत्र में इसका दाम 96,900 रुपये था।
मामले में अबंस फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ चिंतन मेहता के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से नए टैक्स लगाने की घोषणा के बाद निवेशकों का रुझान फिर से सोने की ओर बढ़ा है। ट्रंप ने विदेशों से आने वाली दवाओं और फिल्मों पर भारी शुल्क लगाने की बात कही है। इससे व्यापारिक तनाव और वैश्विक अर्थव्यवस्था पर असर पड़ने की आशंका बढ़ी है।