
रायपुर। विगत दिनों छत्तीसगढ़ क्रेडा विभाग की बोर्ड मीटिंग मंत्रालय नया रायपुर में आयोजित की गई जहां विष्णु के सुशासन की झलक नजर आई छत्तीसगढ़ क्रेडा विभाग के अध्यक्ष भुपेंद्र सवन्नी की अध्यक्षता एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी क्रेडा राजेश सिंह राणा एवं शासी निकाय के सदस्यों की उपस्थिति में महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये जिसमें क्रेडा विभाग में छत्तीसगढ़ शासन समान्य प्रशासन विभाग की पदोन्नति नियम को लागू करने का निर्णय लिया गया इसके साथ ही क्रेडा विभाग में क्लस्टर टेक्निशियन का यात्रा भत्ता 5 रू प्रति किलोमीटर करने का निर्णय लिया गया और भी अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये है जिसकी खबर अन्य अंक में प्रकाशित की जाएगी।
आपको बता दें के क्रेडा विभाग के द्वारा जो महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये है उससे क्रेडा के उप अभियंता, सहायक अभियंता सहित क्लस्टर टेक्निशियन के बीच खुशी की लहर है उन्होंने आज मंगलवार प्रधान कार्यालय पहुंचकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में क्रेडा विभाग में हुए महत्वपूर्ण निर्णय को लेकर क्रेडा अध्यक्ष भुपेंद्र सवन्नी जी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी क्रेडा का आभार व्यक्त किया है। उप अभियंता एवं सहायक अभियंताओ ने कहा के सालों बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व वाली सरकार का अहम विभाग क्रेडा ने हमारी खुशी चौगुनी कर दी हम सालों से जो मांग करते आ रहे उन्हें चंद महीनों में ही पुरा कर दिया आम जनता के साथ साथ सुशासन तिहार में हमारी मांगे भी पुरी हो गयी।