
दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी के बाद शुक्रवार शाम को मौसम का मिजाज अचानक से बदल गया. हल्की बारिश ने जहां पर लोगों को सुकून दिया वहीं पर धूल भरी आंधी का तांडव हर जगह नजर आया. इसके कारण दिन में ही अंधेरा छा गया. आंधी ने इस कदर अपना रौद्र रूप दिखाया कि नोएडा की कई सोसाइटियों में काफी नुकसान हुआ है. कई जगह खिड़की-दरवाजों के कांच टूट गए तो कई जगह सड़कों पर जगह-जगह पेड़ गिरे नजर आए. हालांकि इस बीच एक वीडियो सामने आया है, जो इस आंधी की भीषणता और इसकी भयावहता को बयां करता है. इस वीडियो में एक दुकान ही ताश के पत्तों की तरह जबरदस्त आंधी में उड़ गई. दिल्ली-एनसीआर में मौसम में आए बदलाव ने भीषण गर्मी से राहत दी तो ने मौसम जरूर सुहाना कर दिया. हालांकि आंधी ने अपना रौद्र रूप दिखाया. इसके कारण नोएडा के सेक्टर-151 स्थित जेपी अमन सोसाइटी में भारी नुकसान हुआ है.