Featureक्राइमछत्तीसगढ़

अच्छा दोसा नहीं बनाने पर विवाद, खौलते हुए तेल को उड़ेला, दो अरेस्ट

बिलासपुर। भरत रजक और अन्य साथी के साथ ग्राम खोहनिया, उच्चभट्ठी शादी घर में आर्डर पर खाना बनाने गये थे। अमन केंवट दोसा बना रहा था तो जितेन्द्र यादव व राम कुमार यादव अच्छा दोसा नहीं बनवा रहे हो कहकर भरत रजक के साथ मां, बहन की गाली गलौच कर हाथ मुक्का से मारपीट धक्का देकर भरत रजक को पुड़ी बन रहे गरम तेल के कड़ाई में गिरा दिया जिससे भरत रजक के पेट, कमर, दोनों हाथ तथा चेहरा तेल से जल गया, जिसे शासकीय अस्पताल सीपत लेकर गये जिसे रिफर कर देने से बीटीआरसी अस्पताल बिलासपुर में ईलाज हेतु भर्ती किये है। जिस पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था, मामले की गंभीरता को देखते हुये प्रकरण में आहत का बेडहेड टिकट प्राप्त किया गया प्रकरण मे आरोपी गण के द्वारा आहत भरत रजक जीवन को संकटापन्न कर आहत 15 दिनों से अधिक तीव्र शारीरिक पीड़ा में रहा और काम काज करने मे असमर्थ रहा। जिससे प्रकरण में धारा 118(2) बीएनएस जोडकर आरोपी जितेन्द्र यादव व रामकुमार यादव से पूछताछ कर जुर्म करना स्वीकार करने पर गिरफ्तारी के कारणो से अवगत कराकर आरोपी गण को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

गिरफ्तार आरोपी
1 रामकुमार यादव पिता स्व महेत्तर राम उम्र 49 साल
2 जितेन्द्र यादव उर्फ नानकन पिता राम दुलार यादव उम्र 35 साल
दोनो साकिनान सीपत बजरंग चौक, थाना सीपत जिला बिलासपुर छ0ग0।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button