
रायपुर। जनपद पंचायत धरसींवा अंतर्गत ग्राम पंचायत सम्मानपुर नकटी में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत गंभीर अनियमितता का मामला सामने आया है। आवास मित्र द्वारा हितग्राहियों से अवैध रूप से धनराशि की मांग किए जाने की शिकायत प्राप्त होने पर प्रशासन ने तत्काल संज्ञान लेते हुए सख्त कदम उठाया है।
जनप्रतिनिधियों द्वारा की गई शिकायत के आधार पर जनपद पंचायत धरसींवा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पीताम्बर यादव द्वारा मामले की जांच के आदेश दिए गए। जांच में आवास मित्र राजू सोनवानी द्वारा लाभार्थियों से निर्माण प्रक्रिया में सहायता के एवज में अवैध वसूली किए जाने की पुष्टि हुई।
प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए जाने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राजू सोनवानी को तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त कर दिया। इस कार्रवाई से ग्राम पंचायत सम्मानपुर नकटी के लाभार्थियों को राहत मिली है और अन्य पंचायतों में यह संदेश गया कि जनकल्याणकारी योजनाओं में किसी भी प्रकार की अनियमितताओं और भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।