Featureछत्तीसगढ़

सुशासन तिहार में सौर संयंत्रों की कार्यशीलता सुनिश्चित करने भूपेन्द्र सवन्नी ने अधिकारियों को दिये निर्देश

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सुशासन तिहार मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय स्वयं विभिन्न शिविरों में उपस्थित होकर जनमानस की समस्याओं को सुनकर उनका निवारण कर रहे हैं। शासन द्वारा चलाये जा रहे इस महत्वपूर्ण अभियान में क्रेडा की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से क्रेडा के अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से क्रेडा के समस्त अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में क्रेडा द्वारा संचालित प्रमुख योजनाओं यथा सौर सुजला योजना, जल जीवन मिशन एवं सोलर हाई मास्ट इत्यादि की समीक्षा करते हुए निर्धारित लक्ष्य को ससमय पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये गये। साथ ही उपरोक्त योजनाओं अंतर्गत पूर्व से स्थापित समस्त सौर संयंत्रों की शतप्रतिशत कार्यशीलता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से समस्त मैदानी अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि जिस तरह शासन द्वारा सुशासन तिहार के तहत् राज्य के समस्त ग्रामों एवं नगरों में शिविर के माध्यम से जनमानस की समस्याओं को सुनकर उनका निवारण किया जा रहा है] उसी तरह क्रेडा के अधिकारी भी एक अभियान चलाकर यह सुनिश्चित करें कि क्रेडा द्वारा स्थापित समस्त सोलर पेयजल पम्प एवं अन्य संयंत्रों का शतप्रतिशत निरीक्षण कर उनमें यदि सुधार की आवश्यकता हो तो नियमानुसार सुधार कार्य समय सीमा में पूर्ण कर लिया जाये] ताकि क्रेडा द्वारा स्थापित किये गये समस्त संयंत्रों का अधिकतम लाभ जनमानस को मिल सके। साथ ही यह भी निर्देश दिये गये कि सुशासन तिहार अंतर्गत क्रेडा विभाग से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होने की स्थिति में उसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल सुधार कार्य सुनिश्चित किया जाये।

अध्यक्ष ने अधिकारियों को यह स्पष्ट किया गया कि नवीन संयंत्रों की स्थापना निविदा के तकनीकी मापदण्ड अनुसार गुणवत्तापूर्ण होनी चाहिए] यदि किसी अधिकारी द्वारा गुणवत्ता में लापरवाही बरती जायेगी तो विभाग द्वारा उस पर जीरो टॉलरेन्स के तहत् कठोर कार्यवाही होगी। साथ ही ऐसे इकाई जो गुणवत्ताविहीन कार्य एवं स्थापित सौर संयंत्रों के सुधार कार्य में लापरवाही बरती जाएगी। उन इकाईयों पर कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियों को दिये गये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button