
राजधानी रायपुर में सुबह से आसमान पर बादल छाए रहने के साथ बूंदाबांदी हो रही है. प्रदेश में अलगे तीन दिनों में एक दो स्थानों पर जोरदार बारिश की संभावना है. इस दौरान बारिश की गतिविधि में वृद्धि हो सकती है. उत्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ में बारिश की तीव्रता अधिक रहने की आशंका है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरिया और बस्तर जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा हुई. इस दौरान सबसे ज्यादा तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस राजनांदगांव में और सबसे कम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस पेण्ड्रा रोड में दर्ज किया गया.