
लंदन के द ओवल मैदान पर खेले जा रहे 5 मैचों की सीरीज के आखिरी टेस्ट में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इतिहास रच दिया। इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 1 और 11 रन बनाने ही उन्होंने 2 दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। यह दिग्गज कोई और नहीं गैरी सोबर्स और सुनील गावस्कर हैं। सीरीज में गिल का बल्ला जमकर आग उगल रहा है।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम
द ओवल में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के 2 विकेट जल्दी गिर चुके थे। ऐसे में 4 नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान गिल ने 6 रन बनाते ही वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान गैरी सोबर्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वह एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी कप्तान बन गए हैं। द ओवल टेस्ट से पहले तक गिल के सीरीज में 722 रन थे। ऐसे में 1 रन बनाते ही उन्होंने इस उपलब्धि को हासिल किया।