
भारतीय क्रिकेट टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। पुजारा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर भावुक संदेश के साथ अपने संन्यास की घोषणा की। उन्होंने लिखा कि भारतीय जर्सी पहनना, राष्ट्रगान गाना और हर बार मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ देना उनके लिए बेहद गर्व की बात रही है। उन्होंने अपने प्रशंसकों से मिले प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।
पुजारा ने बीसीसीआई, सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन और उन सभी घरेलू व विदेशी टीमों व फ्रेंचाइजियों का आभार जताया जिनके लिए उन्होंने खेला। उन्होंने अपने करियर में अहम भूमिका निभाने वाले कोचों, साथी खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और अपने माता-पिता, पत्नी व बेटी का भी शुक्रिया अदा किया। चेतेश्वर पुजारा कोक्रिकेट में भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ माना जाता रहा है। उन्होंने 2010 में अपना अंतरराष्ट्रीय करियर शुरू किया और आखिरी टेस्ट जून 2023 में खेला।