
छत्तीसगढ़ की पंडरिया विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी की सक्रिय विधायक भावना बोहरा को पार्टी ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। उनकी संगठनात्मक क्षमता और पूर्व के चुनाव अनुभवों को देखते हुए, भाजपा ने उन्हें सारण जिले के महत्वपूर्ण सोनपुर विधानसभा (क्रमांक 122) का प्रवासी प्रभारी नियुक्त किया है। यह जिम्मेदारी मिलने के तुरंत बाद विधायक बोहरा बिहार के लिए रवाना हो गई हैं, जहां उन्होंने चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है।
‘मिशन बिहार’ पर पंडरिया की विधायक
छत्तीसगढ़ की राजनीति में अपनी सक्रियता के लिए जानी जाने वाली विधायक भावना बोहरा अब बिहार के सियासी रण में उतर गई हैं। 6 और 11 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए भाजपा ने उन्हें सोनपुर विधानसभा क्षेत्र की नब्ज टटोलने और चुनावी समीकरण साधने का जिम्मा दिया है। रविवार को उन्होंने पटना स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय और सारण जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित महत्वपूर्ण बैठकों में हिस्सा लिया और चुनावी रणनीति पर विस्तार से चर्चा की। इससे पहले 2024 में झारखंड विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने प्रवासी प्रभारी की भूमिका सफलतापूर्वक निभाई थी, जिससे उनके अनुभव और क्षमता पर पार्टी नेतृत्व का विश्वास और मजबूत हुआ है।