राजधानी रायपुर के कुख्यात सूदखोर वीरेंद्र उर्फ रूबी तोमर को पुलिस ने मध्यप्रदेश के ग्वालियर से गिरफ्तार किया है। वीरेंद्र तोमर बीते 151 दिन से फरार था और पुलिस को लगातार चकमा दे रहा था। अब उसे सड़क मार्ग से रायपुर लाया जा रहा है। वहीं रोहित तोमर की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगी हुई है। सूदखोर और हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर के बाउंसरों ने प्रॉपर्टी डीलर दशमीत चावला के साथ मारपीट की थी। क्राइम ब्रांच और पुलिस के तीन दर्जन से अधिक जवान रोहित तोमर को गिरफ्तार करने पहुंचे। रोहित तोमर के खिलाफ को मारपीट और गुंडागर्दी का केस तेलीबांधा थाने में दर्ज हुआ है। इससे पहले भी वह कई गंभीर मामलों में जेल जा चुका है। रोहित तोमर पर सूदखोरी, मारपीट और गोली चलाने के कई संगीन मामले दर्ज है। लेकिन अब तक उस पर किसी भी प्रकार की ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। लेकिन रायपुर ग्रामीण एसपी के निर्देश के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि, इस बार पुलिस उस पर कड़ाई से लगाम लगाने की तैयारी कर रही है।





