
भारत में सोना सिर्फ निवेश नहीं, बल्कि भावनाओं और परंपराओं का अहम हिस्सा माना जाता है। खासकर शादी के सीजन में सोना खरीदने की परंपरा सबसे पुरानी और मजबूत रही है। दुल्हन के लिए अंगूठी, कड़े, कुंडल, हार और अन्य गहनों की खरीदारी इस अवधि में अपने चरम पर रहती है, जिसके चलते सोने की मार्केट डिमांड तेजी से बढ़ जाती है।
बढ़ती मांग का असर कीमतों पर भी साफ दिख रहा है। मौजूदा समय में 24 कैरेट सोना 1,20,000 रुपये से 1,22,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच ट्रेड कर रहा है। लगातार बढ़ती कीमतों को देखते हुए अब उपभोक्ता महंगे 22 कैरेट की बजाय किफायती विकल्पों जैसे 18, 14 और 9 कैरेट सोने की ओर रुख कर रहे हैं।
ज्वेलर्स का कहना है कि आने वाले दिनों में शादी का मौसम और त्योहारों की खरीदारी के कारण मांग और बढ़ सकती है, जिससे कीमतों में और बदलाव देखने को मिल सकता है।





