Featureछत्तीसगढ़

पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में रेलवे की महिला टीम का उत्कृष्ट प्रदर्शन, टीम चैंपियनशिप में प्रथम रनर-अप

बिलासपुर/ रायपुर. देहरादून (उत्तराखंड) में 20 से 24 नवम्बर 2025 तक नॉर्दर्न रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित 21वीं पुरुष एवं 15वीं महिला अखिल भारतीय रेलवे पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025-26 में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे खेल संघ की महिला पावरलिफ्टिंग टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 46 अंक अर्जित किए तथा महिला टीम चैंपियनशिप में प्रथम रनर-अप का गौरव प्राप्त किया ।

टीम की खिलाड़ियों ने अपने-अपने भार वर्ग में उत्कृष्ट दक्षता और अदम्य जिजीविषा का परिचय देते हुए एक स्वर्ण, दो रजत एवं दो कांस्य पदक जीते । 57 किलोग्राम भार वर्ग में जे. रामलक्ष्मी ने कुल 485 किग्रा भार उठाकर स्वर्ण पदक जीता, जबकि इसी वर्ग में ममता राजक ने 450 किग्रा भार के साथ रजत पदक प्राप्त किया । 63 किलोग्राम भार वर्ग में संतोषी मांझी ने कुल 432.5 किग्रा भार उठाकर कांस्य पदक अर्जित किया। 84 किलोग्राम वर्ग में प्रीति ने 510 किग्रा भार के साथ रजत तथा जानवी जगदीश ने 507.5 किग्रा भार के साथ कांस्य पदक जीता ।

इन सभी शानदार उपलब्धियों ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का गौरव बढ़ाया है तथा टीम की सामूहिक मेहनत और प्रतिबद्धता को मजबूती से स्थापित किया है।

आज दिनांक 26 नवम्बर 2025 को टीम की विजेता महिला खिलाड़ियों ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक कार्यालय पहुँचकर महाप्रबंधक श्री तरुण प्रकाश से सौजन्य भेंट की। महाप्रबंधक ने सभी खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर हार्दिक बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए कहा कि खिलाड़ियों का यह प्रदर्शन रेलवे के लिए प्रेरणास्रोत है और वे भविष्य में भी इसी उत्साह एवं समर्पण के साथ नई ऊँचाइयाँ प्राप्त करेंगी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button