
रायपुर। आगामी दिनों में आयोजित होने वाले ऐतिहासिक वीर मेले की तैयारियों को देखते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा दिए गए निर्देशों पर तत्काल अमल करते हुए क्रेडा विभाग ने राजाराव पठार क्षेत्र में दो ड्यूल पंपों की स्थापना का कार्य तेज रफ्तार से आरंभ कर दिया है।
मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में ग्रामीण एवं सांस्कृतिक आयोजनों में बुनियादी सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण शामिल है, जिसके अनुरूप क्रेडा विभाग को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
ज्ञात हो के वीर मेला हर साल 8 से 10 दिसंबर तक बालोद जिले के गुरूर विकासखंड में राजाराव पठार पर आयोजित किया जाता है। यह मेला छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित होता है और इसमें आदिवासी संस्कृति और परंपराओं की झलक देखने को मिलती है इस मेले में प्रदेश के महामहिम राज्यपाल, माननीय मुख्यमंत्री मंत्रीगण सहित समाज के लाखों लोग शामिल होते हैं.

क्रेडा अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी का सक्रिय मार्गदर्शन
क्रेडा के अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी इस परियोजना की प्रगति का व्यक्तिगत रूप से निरीक्षण कर रहे हैं।
उनके निर्देशन में यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि:
•ड्यूल पंप उच्च गुणवत्ता के हों,
•जल आपूर्ति 24×7 सुचारू चले,
•और मेले के दौरान किसी प्रकार की कमी न आए।
श्री सवन्नी ने कहा कि वीर मेले की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक गरिमा को ध्यान में रखते हुए क्रेडा हर स्तर पर उत्कृष्ट व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

सीईओ राजेश सिंह राणा की निगरानी में गुणवत्ता व समय-सीमा पर विशेष ध्यान
क्रेडा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश सिंह राणा परियोजना की पूरी तकनीकी और समयबद्धता की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
उनकी देखरेख में:
•पंप स्थापना के लिए स्थल चयन,
•तकनीकी सर्वे,
• निविदा के मानको और गुणवत्ता के सभी मापदंडों के अनुसार किए जा रहे हैं।
• यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि ये कार्य तय समय सीमा अर्थात् मेले के आयोजन के पूर्व ही पूर्ण हो जाएं.
श्री राणा ने स्पष्ट कहा है कि—
“वीर मेले जैसे विशाल आयोजन में पेयजल सुविधा सर्वोपरि है। क्रेडा की टीम मिशन मोड में काम कर रही है, और हमारा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सर्वोत्तम गुणवत्ता का स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना है।”
लाखों श्रद्धालुओं के लिए बड़ी सुविधा
मेले के दौरान राजाराव पठार सहित आस-पास के क्षेत्रों में दूर-दराज़ से आने वाले लाखों लोगों की उपस्थिति रहती है।
दो ड्यूल पंपों के चालू होते ही:
•मेले स्थल,
•अस्थायी कैंप,
•क्षेत्रीय ग्राम पंचायतों,
•और आसपास के गाँवों
को पर्याप्त एवं स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सकेगा।
समय-सीमा से पहले कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य
वीर मेले की तारीख निकट होने के कारण विभाग ने कार्य को युद्धस्तर पर बढ़ा दिया है।
तकनीकी टीमें लगातार निगरानी में हैं और सभी कार्यों को तय समय से पहले पूरा करने पर जोर दिया जा रहा है।
श्री सवन्नी और श्री राणा दोनों ने स्पष्ट किया है कि मुख्यमंत्री की घोषणा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए किसी भी स्तर पर गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा।
ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने व्यक्त किया आभार
राजाराव पठार एवं आसपास के क्षेत्रों के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय तथा क्रेडा टीम— विशेष रूप से क्रेडा अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी और सीईओ राजेश सिंह राणा के प्रति आभार व्यक्त किया है।
लोगों का कहना है कि अब से मेले में पानी की कोई परेशानी नहीं होगी और व्यवस्थाएँ पहले की तुलना में कहीं अधिक बेहतर होंगी।





