
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। हार्दिक टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 विकेट पूरे करने वाले भारत के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं।
मैच के दौरान हार्दिक पांड्या ने ट्रिस्टन स्टब्स को आउट कर दक्षिण अफ्रीका को चौथा झटका दिया। स्टब्स 13 गेंदों में 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसी विकेट के साथ हार्दिक ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर के 100 विकेट पूरे किए।
इस उपलब्धि के साथ हार्दिक पांड्या अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह की खास सूची में शामिल हो गए हैं। इससे पहले अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में 100 विकेट पूरे कर चुके हैं। खास बात यह है कि बुमराह ने भी मौजूदा दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज के पहले मैच में यह मुकाम हासिल किया था।
हार्दिक की इस उपलब्धि ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह भारतीय टीम के लिए टी20 फॉर्मेट में एक अहम और भरोसेमंद ऑलराउंडर हैं।





