Featureछत्तीसगढ़

रायपुर रेलवे स्टेशन पर पहली बार स्वस्थ वेटिंग लाउंज की सुविधा

रायपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में रायपुर स्टेशन पर पहली बार स्वस्थ वेटिंग लाउंज की सुविधा यात्रियों को मिलने जा रही है भारतीय रेलवे में नई, अभिनव गैर-किराया राजस्व विचार योजना NINFRIS (New, Innovative Non-Fare Revenue Ideas Scheme) के तहत इसकी प्लानिंग की गई है।
आज इस सुविधा का शुभारंभ रायपुर से बड़ोदरा जा रहे यात्री चंद्रकांत बलावंत और रायपुर से उज्जैन जा रही दो लड़कियां ओजस्वी एवं आरुषि यात्रियों ने किया।

स्वस्थ वेटिंग लाउंज शुरू होने से यात्रियों को ट्रेनों का इंतजार करते समय आरामदायक सुविधा मिलेगी जिससे यात्री योगा मेडिटेशन, मिनी फिटनेस, आरामदायक सोफा, प्रीमियम रीक्लिनर मसाज सोफा, यात्रियों को शुल्क बेसिस पर एंबुलेंस की सुविधा, हेल्दी फूड जो की मिलेट्स आधारित होंगे, सामान्य स्वस्थ जांच यात्री कर सकेंगे, अपना वेट, बी पी जांच, महिला एवं पुरुष के लिए अलग-अलग बाथरूम एवं टॉयलेट की सुविधा। लाइट एक्सरसाइज इक्विपमेंट, मोबाइल लैपटॉप चार्जिंग की सुविधा, लाइव ट्रेन इनफॉरमेशन डिस्प्ले, फ्री हाई स्पीड वाय – फाई एक्सेस इत्यादि की सुविधा यात्रियों को मिलेगी। आरामदायक सीटें और शांत वातावरण यात्रियों को आराम करने, योगा या मेडिटेशन के लिए जगह होने से यात्री अपने मानसिक स्वास्थ्य लाभ पा सकेंगे । एक ही जगह पर कई सुविधाएं उपलब्ध होने से यात्रियों का समय बचेगा। और वे अपने ट्रेन के इतंजार को अधिक आरामदायक बना सकते हैं। इन सुविधाओं से यात्रियों को अपने ट्रेन के इतंजार के दौरान अधिक आराम और सुविधा मिलेगी, और वे अपने गंतव्य स्थान पर अधिक ताजगी और ऊर्जा के साथ पहुंचेंगे।

विभिन्न सुविधाओं के उपयोग हेतु यात्रियों से निम्नानुसार शुल्क लिया जाएगा।
लाउंज में प्रवेश के लिए
एक घंटे की अवधि हेतु ₹30/-
दो घंटे की अवधि हेतु ₹60/-
चार घंटे की अवधि हेतु ₹80/- निर्धारित किया गया है।
योग एवं ध्यान क्षेत्र के उपयोग हेतु ₹50/- प्रति 30 मिनट तथा
फिटनेस कॉर्नर के उपयोग हेतु भी ₹50/- प्रति 30 मिनट शुल्क लिया जाएगा। हेल्दी रिफ्रेशमेंट की बिक्री रेलवे प्रशासन द्वारा अनुमोदित सूची के अनुसार की जाएगी, जो पूर्णतः एफएसएसएआई (FSSAI) मानकों के अनुरूप होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button