छत्तीसगढ़

22 जनवरी को पशु मांस की बिक्री पर पाबंदी

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आदेश के अनुपालन में जनआस्था के दृष्टिगत 22 जनवरी 2024 अयोध्या श्रीराम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर नगर पालिक निगम रायपुर के सम्पूर्ण परिक्षेत्र में स्थित पशु वध गृह एवं मांस बिक्री दुकानों को बन्द रखे जाने का आदेश नगर पालिक निगम रायपुर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिया गया है । उक्त अवसर पर किसी भी दुकान में मांस बिक्री करते पाये जाने पर मांस जप्त कर कार्यवाही की जायेगी और संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध यथोचित कार्यवाही भी की जायेगी। उक्त अवसर पर नगर पालिक निगम रायपुर के समस्त जोन स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक जोन स्वास्थ्य अधिकारी, स्वच्छता निरीक्षकगण शासन के उपरोक्त आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराएंगे और अपने संबंधित क्षेत्रों में लगातार पर्यवेक्षण करेंगे।

Related Articles

Back to top button