रायपुर. निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार नगर निगम के सभी 10 जोन कार्यालयों में जोन कमिश्नरों एवं कार्यपालन अभियन्ताओं द्वारा शहर में पीड़ित मानवता की सेवा में लगे शहर के विभिन्न एनजीओ, समाज सेवी संस्थाओं, स्वच्छता दीदियों, मोहल्ला विकास समितियों के पदाधिकारीगणों, एनयूएलएम के मिशन प्रबंधकों, स्वास्थ्य अधिकारियों, उप अभियंताओं की उपस्थिति में स्वच्छता जागरूकता एवं जनभागीदारी के सम्बन्ध में बैठक ली एवं चर्चा की. निगम जोन 2 जोन कमिश्नर डॉक्टर आर. के. डोंगरे ने जानकारी दी है कि निगम जोन नम्बर 2 की बैठक में समाजसेवी संस्थाओं, एनजीओ के प्रतिनिधियों, मोहल्ला विकास समितियों के पदाधिकारीगणों ने स्वच्छता जागरूकता बढ़ाने एवं जनभागीदारी हेतु जोन के अन्तर्गत स्वच्छता हेतु मोहल्ला सभा एवं स्वच्छता रैली करवाने बापू की कुटिया हेतु फर्श की मरम्मत करवाकर कुर्सियां उपलब्ध करवाने हेतु अपना सुझाव दिया है. जोन 10 जोन कमिश्नर श्री दिनेश कोसरिया ने जानकारी दी है कि बैठक में एनजीओ, समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने राजधानी शहर रायपुर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने प्रतिबंधित पॉलीथिन पर कार्यवाही करने,सड़क पर थूककर गन्दगी फैलाने वालों पर कार्यवाही करने, तालाबों में सफाई अभियान चलाने,स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाने,अपशिष्ट फलों से खाद बनाने का कार्य करने, रैन वाटर हार्वेस्टिंग करने,कुटीर उद्योगों को प्रोत्साहित करने के विविध सुझाव दिये हैँ.
Related Articles
कलिंगा विश्वविद्यालय में दो दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस, विकसित भारत प्रोग्रेस एण्ड डेवलपमेंट थीम पर
March 21, 2025
नेशनल प्लास्टिक सर्जरी डे: प्लास्टिक सर्जरी से जुड़े इन बातों में है कितनी सच्चाई, लोग नहीं करते हैं विश्वास
July 14, 2024
Check Also
Close



