Featureमनोरंजन

अभिषेक बच्चन के साथ अपनी फिल्म पर शूजीत का बड़ा खुलासा, कहा- दोस्त के जीवन से प्रेरित है कहानी

बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने अपनी अगली फिल्म के लिए फिल्ममेकर शूजित सरकार के साथ मिलाया है। ‘विक्की डोनर’, ‘पीकू’ और ‘सरदार उधम’ जैसी शानदार फिल्मों का निर्माण कर चुके शूजित अपनी अगली फिल्म के निर्देशन के लिए तैयार हैं। इस फिल्म के टाइटल का अभी खुलासा नहीं किया गया है। हाल ही में फिल्म के निर्दशक ने जानकारी दी कि फिल्म का एक बड़ा हिस्सा पहले ही शूट किया जा चुका है।

निर्देशक शूजित सरकार ने हाल ही में अभिषेक बच्चन के साथ अपने आगामी प्रोजेक्ट के बारे में कहा कि यह फिल्म एक साधारण आदमी और उसके असाधारण जीवन की कहानी बताएगी। फिलहाल उन्होंने फिल्म से जुड़ी अधिक जानकारी नहीं दी है। उन्होंने इसे लेकर कहा, ‘ऐसा कोई रहस्य नहीं है, लेकिन हम लंबे समय के बाद शूटिंग कर रहे हैं। आखिरी बार जब हमने शूटिंग की थी, तो वह 2019 में की थी। कोरोना महामारी आने से पहले विचार यह था कि फिल्म की शूटिंग की जाए और समय आने पर इसकी घोषणा की जाए।’

उन्होंने आगे बताया कि इसके बाद उन्होंने सोचा कि फिल्म को धीमी गति के साथ ही आगे बढ़ाएंगे। वहीं, जब उनसे फिल्म के बाकी कलाकारों और कहानी के बारे में पूछा गया, तो शूजित ने कहा, ‘इसमें अभिषेक बच्चन हैं। अन्य किरदार भी हैं, लेकिन यह मुख्य रूप से अभिषेक बच्चन की फिल्म है। समस्या यह है कि जैसे ही आप किसी फिल्म की घोषणा करते हैं। तो लोग पूछेंगे कि अच्छा कहानी क्या है बताओ। अगर मैं उन्हें कहानी बताऊंगा तो फिल्म कौन देखेगा?’

Related Articles

Back to top button