
लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण के लिए मतदान जारी है। आज देश के आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 49 सीटों पर मतदाता अपना वोट डालेंगे। इनमें उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, ओडिशा, झारखंड समेत दो केंद्र शासित प्रदेश- जम्मू कश्मीर और लद्दाख शामिल है। फिल्म जगत के कई बड़े चेहरे भी आज वोट डालते नजर आएंगे। हालांकि, कई कलाकार तो सुबह-सुबह ही मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट डाल चुके हैं।
फिल्म अभिनेता और निर्देशक फरहान अख्तर और उनकी बहन जोया अख्तर सुबह-सुबह वोट डालने पहुंचे। दोनों ने बांद्रा स्थित मतदान केंद्र में ईवीएम का बटन दबाया। मालूम हो कि कई कलाकारों ने पूर्व में लोगों से मतदान करने की अपील की थी और आज फिल्मी सितारों के वोट डालने की तस्वीरों को देखकर, आम लोगों में भी मतदान के प्रति उत्साह देखे जाने की उम्मीद है।