
कुछ दिनों पहले एक सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया था कि जान्हवी कपूर जल्द ही शादी करने वाली हैं। इस पोस्ट से अफवाह उड़ी थी कि जान्हवी सुनहरी साड़ी पहनकर आंध्र प्रदेश के तिरुमाला मंदिर में शादी करना चाहती हैं। जान्हवी ने पोस्ट पर ‘कुछ भी’ कहकर कमेंट भी किया था। इस बीच, अभिनेत्री अपनी फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ की रिलीज की तैयारी कर रही हैं। साथ ही एक बार फिर अपनी शादी की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ अपना पक्ष साफ करती नजर आई हैं।
एक हालिया इंटरव्यू में अभिनेत्री ने शादी की अफवाहों को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैंने हाल ही में एक बहुत ही बेवकूफी भरी बात पढ़ी, जहां उन्होंने कहा कि मैंने अपने रिश्ते की पुष्टि की है और मेरी शादी होने वाली है। लोगों ने दो-तीन आर्टिकल मिलाकर यह कह दिया कि मैं शादी कर रही हूं। वे एक हफ्ते में मेरी शादी करा रहे हैं, जो मुझे मंजूर नहीं है। मैं इस समय काम करना चाहती हूं।’
इससे पहले, जान्हवी ने साझा किया था कि वह शिखर पहाड़िया को किशोरावस्था के दिनों से जानती हैं। उन्होंने उन्हें अपना सपोर्ट सिस्टम भी बताया। एक पूर्व बातचीत में जान्हवी कपूर ने कहा, ‘वह (शिखर पहाड़िया) तब से मेरी जिंदगी में हैं, जब मैं 15-16 साल की थी। मुझे लगता है कि मेरे सपने हमेशा उनके सपने रहे हैं और उनके सपने हमेशा मेरे सपने रहे हैं। हम बहुत करीब रहे हैं। हम लगभग एक-दूसरे की सहायता प्रणाली रहे हैं जैसे कि हमने एक-दूसरे को बड़ा किया हो।’