कर्ज से होना है मुक्त तो करे ये उपाय, आर्थिक समस्याओं का होगा समाधान
लोग अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए या फिर मजबूरी के कारण कर्ज ले लेते हैं और कई कोशिशों के बाद भी उन्हें कर्ज से छुटकारा नहीं मिलता। ऐसे में आज हम आपको ज्योतिष शास्त्र के कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हें करने से आपको कर्ज से काफी हद तक राहत मिल सकती है
हिंदू धर्म में शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित माना गया है। ऐसे में यदि आप कर्ज से परेशान हैं तो शनिवार के दिन इस उपाय को जरूर करें। शनिवार के दिन स्नान आदि से निवृत होने के बाद अपनी नाप का एक धागा लेकर इसे एक नारियल पर लपेट दें। इसके बाद इस नारियल को किसी बहते हुए पानी में प्रवाहित कर दें
मंगलवार का दिन भगवान बजरंगबली की आराधना के लिए समर्पित है। ऐसे में मंगलवार के दिन एक नारियल में चमेली का तेल लगाकर उस पर लाल सिंदूर से स्वास्तिक बनाएं। इसके बाद इस नारियल को हनुमान जी को अर्पित कर दें। यह उपाय लगातार पांच मंगलवार तक करना है। इससे जल्द ही कर्ज की समस्या में राहत मिल सकती है
अमावस्या के दिन किसी जरूरतमंद को खाना जरूर खिलाना चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति को कर्ज से मुक्ति मिल सकती है
साथ ही शुक्रवार के दिन जो मां लक्ष्मी को समर्पित माना जाता है, उस दिन लक्ष्मी जी के मंदिर में झाड़ू दान करनी चाहिए। इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं, जिससे साधक को आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है
सुबह स्नान करके भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की की पूजा करें. चावल, दाल, आटा, घी, गुड़, नमक, फल और कुछ दक्षिणा रख कर किसी जरूरतमंद को दान करें. एक मिट्ठी के घड़े में शुद्ध जलभर कर किसी गरीब को दान करें