रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक सिरफिरे शख्स ने नाबालिग के घर में घुसकर उस पर गंडासे से हमला कर दिया। खून से लथपथ लड़की जान बचाने के लिए भागने लगी, तो युवक सड़क पर उसके बाल पकड़कर घसीटने लगा। इस दौरान आरोपी ने खुद पर भी हमला किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना गुढ़ियारी थाना इलाके की है। परिजनों ने बताया नाबालिग, आरोपी ओंकार तिवारी के मसाला सेंटर में काम करती थी। आरोपी लड़की की मां से उसके घर कहने आया था, मुझे अपनी बेटी दे दो, मैं उसे पत्नी बनाकर रखूंगा। घर वालों ने इससे इनकार कर दिया था। इसी बात से नाराज होकर ओंकार ने इस घटना को अंजाम दिया है।
रविवार को सोशल मीडिया पर लड़की को घसीटता हुआ वीडियो खूब वायरल हुआ। वीडियो में खून से लथपथ लड़की सड़क पर दर्द से कराह रही है। आरोपी ओंकार उसके बाल पकड़कर खींचता हुआ सड़क पर बेधड़क आगे बढ़ रहा है। उसके हाथ में गंडासा भी है। इस दौरान आसपास लोग भी आते-जाते दिख रहे हैं, लेकिन कोई लड़की को बचाने की कोशिश नहीं कर रहा।
कुछ लोगों ने जब घटना की जानकारी दी तब प्रशासन हरकत में आया और युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल लड़की का इलाज चल रहा है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।