
रायपुर। राजधानी रायपुर के खम्हारडीह थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक युवक द्वारा शराब न मिलने पर सुरक्षा गार्ड की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है। आरोपी युवक ने सरकारी शराब दुकान में तैनात गार्ड पर लोहे की रॉड से हमला कर उसकी जान ले ली।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान संदीप पटेल (35 वर्ष) के रूप में हुई है, जो खम्हारडीह स्थित सरकारी शराब भट्टी में सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम करता था। आरोपी का नाम भींगराज बघेल (32 वर्ष) है, जो स्वयं भी एक निजी सुरक्षा एजेंसी में गार्ड की नौकरी करता है।
क्या हुआ था:
बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात आरोपी शराब लेने के इरादे से दुकान पर पहुंचा था, लेकिन उस समय दुकान बंद हो चुकी थी। संदीप ने जब उसे बताया कि अब शराब नहीं मिल सकती, तो आरोपी नाराज़ हो गया और कहासुनी करने लगा। उस समय मामला ज्यादा नहीं बढ़ा और वह वहां से चला गया।
हालांकि, कुछ घंटे बाद आरोपी रात करीब 11 बजे वापस लौटा और संदीप पटेल पर लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ वार कर दिए। गंभीर चोटों के कारण संदीप की मौके पर ही मौत हो गई।