
नई दिल्ली. कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री एक बार फिर दर्शकों के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने को तैयार है। ऋषभ शेट्टी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। रिलीज से पहले ही इस फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
एडवांस बुकिंग से धमाकेदार शुरुआत
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने केवल एडवांस बुकिंग से ही करीब 6.83 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। यह आंकड़ा लगभग 2 लाख 7 हजार से अधिक टिकटों की बिक्री से हासिल हुआ है, जो इस बात का संकेत है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी ओपनिंग कर सकती है।
बढ़ती लोकप्रियता का संकेत
‘कांतारा’ के पहले भाग ने देशभर में तहलका मचा दिया था और अब इसके प्रीक्वल को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज है। फिल्म की कहानी, संगीत और ऋषभ शेट्टी की अभिनय क्षमता पहले से ही प्रशंसा बटोर चुकी है।