
कोलकाता नाइट राइडर्स ने रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आठ विकेट से जीत दर्ज कर आईपीएल 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया। इस मैच में जीत के बाद केकेआर के खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम में मस्ती करते देखा गया। इस दौरान रसेल और नरेन ने बीपीएल के दौरान हुई मजेदार घटना को याद किया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ड्रेसिंग रूम में मस्ती करते दिखे केकेआर के खिलाड़ी
दरअसल, बीपीएल 2023 के दौरान कोमिला विक्टोरियंस की जीत के बाद बांग्लदेश के एक रिपोर्टर ने आंद्रे रसेल से मजेदार सवाल किया था। उसने पूछा, “फाइनल मैच यू परफॉर्म, वॉट हैपनिंग (फाइनल मैच में आपने प्रदर्शन किया, क्या हो रहा है)” इस पर वह कन्फ्यूज हो जाते हैं और रिपोर्टर से कहते हैं “वॉट यू वॉन्ट टू से (क्या कहना चाहते हैं आप)।” सोशल मीडिया पर दोनों की इस बातचीत का वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ था। अब केकेआर के खिलाड़ियों को उसी अंदाज में रसेल और नरेन से सवाल करते देखा गया।