Featureअंतरराष्ट्रीय

वायुसेना का टोही विमान क्रैश, दहशत

वायुसेना का टोही विमान क्रैश, दहशत

जैसलमेर के पीथला-जाजिया गांव में गुरुवार सुबह एक मानवरहित टोही विमान क्रैश हो गया। हादसे में किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर वायुसेना के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची। ये विमान आसमान में जासूसी गतिविधियों के ऊपर नजर रखने के काम आता है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह वायुसेना के टोही विमान ने बॉर्डर एरिया के सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेने के लिहाज से उड़ान भरी थी। आशंका जताई जा रही है कि इसके बाद अचानक यह विमान किन्हीं तकनीकी खामियों के चलते क्रैश हो गया और आबादी क्षेत्र से दूर रेतीले धोरों पर गिर गया।

हालांकि विमान के निर्जन स्थान पर क्रैश होने से किसी तरह के जानमाल की क्षति नहीं हुई। वायुसेना अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर विमान के मलबे का जायजा लिया। घटना की सूचना आसपास के ग्रामीण इलाके में आग की तरह फैल गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। थोड़ी देर बाद जैसलमेर पुलिस भी मौके पर पहुंची। एतिहात के तौर पर एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और बचाव एवं राहत संबंधी वाहन भी मौके पर पहुंच गए। उधर जैसलमेर पुलिस कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल विमान क्रैश होने की सूचना मिली है चूंकि एयरफोर्स अधिकारी मौका मुआयना कर रहे हैं इसलिए हादसे के कारणों का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button