
बलौदाबाजार। स्वच्छ भारत मिशन के तहत जारी सफाई अभियान को लेकर बलौदाबाजार जिले में ग्राम पंचायत झीपन के सचिव शिवप्रसाद साहू को कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई सफाई व्यवस्था की अनदेखी और उच्चाधिकारियों के निर्देशों की लगातार अवहेलना के चलते की गई।
क्या है पूरा मामला?
जिला प्रशासन को सूचना मिली थी कि ग्राम पंचायत झीपन में बने सामुदायिक शौचालयों का रखरखाव बेहद खराब स्थिति में है। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सचिव शिवप्रसाद साहू द्वारा सफाई व्यवस्था सुनिश्चित नहीं की जा रही थी, और मिशन के उद्देश्यों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा था।
कलेक्टर ने लिया संज्ञान, कार्रवाई के दिए निर्देश
कलेक्टर दीपक सोनी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि स्वच्छ भारत मिशन जैसे महत्वपूर्ण अभियान में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके बाद जिला पंचायत के सीईओ द्वारा छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा (आचरण) नियम 1999 के अंतर्गत सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
अतिरिक्त प्रभार और नई पदस्थापना
ग्राम पंचायत झीपन का अतिरिक्त प्रभार अब भटभेरा के सचिव संजय कुमार वर्मा को सौंपा गया है। वहीं, निलंबित सचिव शिवप्रसाद साहू का मुख्यालय जनपद पंचायत सिमगा तय किया गया है।
प्रशासन का संदेश साफ: जिम्मेदारी में लापरवाही नहीं चलेगी
स्वच्छता मिशन को लेकर यह कार्रवाई एक स्पष्ट संकेत है कि लापरवाही करने वाले पंचायत अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होगी। प्रशासन चाहता है कि ग्राम स्तर पर भी केंद्र की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन हो और नागरिकों को साफ-सुथरा वातावरण मिले।