Featureछत्तीसगढ़

नशे के सौदागरो पर प्रहार : 2 अंतराज्यीय गांजा तस्करो से 284 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद

बिलासपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा नशे के अवैध कारोबारियो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये थे बिलासपुर पुलिस एवं ए.सी.सी.यू. को भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ का परिवहन होने की मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ था। सूचना के आधार पर ए.सी.सी.यू. एवं थाना तोरवा की संयुक्त टीम द्वारा 18.07.2025 को जगमल चैक तोरवा में एक सफेद रंग की मारूती अर्टिगा कार क्रमांक सी.जी. 04 ओ.सी. 4577 को चेक किया गया जो वाहन चालक अपने वाहन को भगाकर ले जाने का प्रयास करने लगा जिसे मौके पर ही पकडकर संदेही गजेन्द्र गोस्वामी एवं नयन कुमार से पुछताछ किया गया व विधिनुसार वाहन की चंकिंग करने पर संदेही आरोपियों के कब्जे से ब्राउन टेप से लपेटे गए 284 पैकेट कुल 284 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा तथा एण्ड्रायड मोबाईल फोन 02 नग आई.फोन 01 नग जप्तश्ुुदा सामग्री कुल किमती करीब 35 लाख रू जप्त किया गया। संदेही आरोपियो से पुछताछ पर जप्त गांजा को उडीसा से लेकर आना बताये है जिनसे अग्रिम पुछताछ की जा रही है। आरोपीगण के विरूद्ध थाना तोरवा में अपराध क्रमांक 309/25 धारा 20 (बी)(2)(सी) नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विधिनुसार कार्यवाही कर आरोपीयो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है। नशे का व्यापार करने वाले आरोपियो के विरूद्ध एण्ड-टु-एण्ड विवेचना कर संलिप्त आरोपियो का फायनेन्श्यिल इन्वेस्टीगेशन कर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।

गिरफ्तार आरोपी :-
01. गजेंद्र गोस्वामी उर्फ बिट्टू पिता द्रोणाचार्य गोस्वामी उम्र 26 साल निवासी देवधरा थाना कोतवाली जिला मंडला (मध्य प्रदेश)
02. नयन कुमार पिता कृष्ण कुमार उम्र 25 साल निवासी ग्राम मेहता घनसौर जिला सिवनी (मध्य प्रदेश)

जप्त सामग्री :-
ब्राउन टेप से लपेटे गए 284 पैकेट गांजा कुल 284 किलो ग्राम।
एक सफेद रंग की मारूती अर्टिगा कार क्रमांक सी.जी. 04 ओ.सी. 4577
एण्ड्रायड मोबाईल फोन 02 नग आई.फोन 01 नग।
जप्तशुदा सामग्री कुल किमती करीब 35 लाख रू।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button