
उत्तर प्रदेश के जौनपुरी में आज सुबह बेहद दर्दनाक हादसा हो गया. जहां प्रयागराज महाकुंभ जा रही डबल डेर बस हादसे का शिकार हो गई है. ये दुर्घटना आज सुबह तड़के पांच बजे हुई, जहां श्रद्धालुओं से भरी डबल डेकर बस ने चावल से लदे ट्रक में पीछे की और टक्कर मार दी. इस हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 40 लोग घायल हो गई है.
बताया जा रहा है कि ये हादसा जौनपुर के बदलापुर थाना क्षेत्र के सरोखनपुर में हुआ. जहां श्रद्धालुओं से भरी डबल डेकर बस प्रयागराज महाकुंभ जा रही थी, तभी बस ने पीछे की ओर से चावल से भरे ट्रक को टक्कर मार दी. घटना के बाद चीख पुकार मच गई. लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई. टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है.
श्रद्धालुओं से भरी बस ने ट्रक को मारी टक्कर
इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. इनमें से कई की हालत नाज़ुक बताई जा रही है, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. ये बस दिल्ली के क़रोल बाग से आ रही थी. ये सभी लोग 15 फरवरी को दिल्ली से निकले थे और 21 फरवरी को उनकी वापसी थी. ये सभी दिल्ली से प्रयागराज कुंभ स्नान को निकले थे. तभी इस दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए.