
आज से ठीक सात साल पहले आज ही के दिन 1 सितंबर को निर्देशक आर.एस. प्रसन्ना की फिल्म ‘शुभ मंगल सावधान’ ने एक संवेदनशील विषय पर अपने नए दृष्टिकोण के साथ भारतीय फिल्म उद्योग में अपनी छाप छोड़ी थी। आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर अभिनीत इस कॉमेडी-ड्रामा फिल्म अलग मुद्दे को लेकर सामने आई। बता दें यह तमिल फिल्म ‘कल्याण समयाल साधम’ की रीमेक है। अब इस फिल्म की रिलीज के सात साल पुरे होने पर आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर ने सोशल मीडिया पर इसका जश्न मनाया और साथ ही मजेदार पोस्ट भी साझा किया।
फिल्म को लेकर आयुष्मान खुराना का पोस्ट
आयुष्मान खुराना ने कुछ ही देर पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘शुभ मंगल सावधान’ का एक दिलचस्प वीडियो क्लिप साझा की है, जिसने प्रशंसकों के बीच फिल्म की सफलता की यादें ताजा कर दी है। आयुष्मान ने फिल्म के वीडियो क्लिप के साथ कैप्श में लिखा, ‘शुभ मंगल सावधान’ के सात साल पूरे। इसके साथ ही आयुष्मान ने लाल रंग का हार्ट इमोजी भी बनाया। अब प्रशंसक भी आयुष्मान की इस पोस्ट पर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक प्रशंसक ने लिखा, ‘लव यू आयुष्मान’, एक और प्रशंसक ने लिखा, ‘हमेशा एक उम्दा कंटेट के साथ’, एक और प्रशंसक ने लिखा, ‘मेरी सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक’।
भूमि पेडनेकर का दिलचस्प पोस्ट
वहीं फिल्म में भूमि पेडनेकर ने भी लीड एक्ट्रेस का किरदार निभाया था। भूमि ने कुछ ही देर पहले सोशल मीडिया पर अपने सह-कलाकार आयुष्मान खुराना के साथ एक तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट की, जिसमें दोनों चाय और बिस्किट का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं। दोनों के चेहरे पर बेशुमार खुशी नजर आ रही है। भूमि ने लिखा, “मुदित और सुगंधा 2024 में, बिस्किट गिरने के 7 साल बाद”।