
नई दिल्ली। सोने की कीमतों में एक बार फिर से तेजी देखने को मिल रही है। बीते 24 घंटे में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने के दाम में 1,500 रुपए से अधिक बढ़ गया है। इंडिया बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) द्वारा बुधवार को जारी की गई ताजा कीमतों के मुताबिक, 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का भाव 1,502 रुपए बढ़कर 95,309 रुपए हो गया है, जो कि पहले 93,807 रुपए पर था।