Featureछत्तीसगढ़

नक्सल मोर्चे पर बड़ी सफलता : 9 इनामी नक्सलियों समेत 12 माओवादियों का आत्मसमर्पण

दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा जिले में नक्सल मोर्चे पर बड़ी सफलता मिली है। बुधवार को 9 इनामी नक्सलियों समेत कुल 12 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया। आत्मसमर्पण करने वाले इन नक्सलियों पर कुल 28 लाख रुपये का इनाम घोषित था।

इन माओवादियों ने DIG कमलोचन कश्यप, CRPF DIG राकेश चौधरी और SP गौरव राय के सामने समर्पण किया। आत्मसमर्पित नक्सली रोड खोदने, एंबुश लगाने, कैंप फायरिंग और बैनर-पोस्टर लगाने जैसी कई नक्सली गतिविधियों में शामिल रहे हैं।

लोन वर्राटू अभियान ने पार किया 1000 का आंकड़ा
बस्तर में चल रहे लोन वर्राटू (घर वापसी) अभियान के तहत अब तक कुल 1005 नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं, जिनमें से 249 इनामी रहे हैं। प्रशासन की पुनर्वास नीति के तहत आत्मसमर्पित माओवादियों को ₹50,000 सहायता राशि के साथ अन्य सुविधाएं जैसे स्किल ट्रेनिंग, कृषि भूमि आदि प्रदान की जाएंगी।

पुलिस का मानना है कि यह कदम बाकी माओवादियों को भी मुख्यधारा में लौटने के लिए प्रेरित करेगा। आत्मसमर्पण करने वालों को जल्द पुनर्वास योजनाओं से जोड़ा जाएगा और उन्हें समाज के साथ नई शुरुआत का मौका मिलेगा।

 

यह अभियान नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने और युवाओं को हिंसा छोड़कर विकास की ओर मोड़ने की दिशा में सरकार का अहम कदम माना जा रहा है।

आत्मसमर्पित नक्सली
1. चद्रन्ना उर्फ बुरसू पुनेम पिता स्व0 रघ्घू पुनेम उम्र लगभग 52 वर्ष जाति मुरिया निवासी पूसनार पेद्दापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर। डीव्हीसीएम/पष्चिम बस्तर डिवीजन डीएकेएमएस अध्यक्ष (ईनाम 08 लाख)

2. अमित उर्फ हिंगा बारसा पिता स्व0 भीमा बारसा उम्र लगभग 26 वर्ष जाति मुरिया निवासी दुरमा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा। डीव्हीसीएम कंपनी नम्बर 10 (ईनाम 08 लाख)

 

3. अरूणा लेकाम पति अमित उर्फ हिंगा बारसा उम्र लगभग 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी छोटेतुंगाली थाना जांगला जिला बीजापुर। एसीएम/डीके मेडिकल टीम सदस्य (ईनाम 05 लाख)

 

4. देवा कवासी पिता स्व0 लखमा कवासी उम्र लगभग 22 वर्ष जाति माड़िया निवासी अण्ड्री थाना गंगालूर जिला बीजापुर। प्लाटून नम्बर 32 पीपीसीएम/ सेक्षन कमाण्डर (ईनाम 03 लाख)

5. राजेश मड़काम पिता स्व0 लिंगा मड़काम उम्र लगभग 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी बोड़गा कोडोलपारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर। बोड़गा आरपीसी डीएकेएमएस अध्यक्ष (ईनाम 02 लाख)

 

6. पायके ओयाम पिता स्व0 लक्खू ओयाम उम्र लगभग 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी चेरली कोकोड़ीपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर। भैरमगढ़ एरिया कमेटी पार्टी सदस्य (ईनाम 01 लाख)

7. कोसा सोढ़ी पिता हड़मा उर्फ मेट्टा सोढ़ी उम्र लगभग 23 वर्ष जाति मुरिया निवासी जियाकोड़ता डोंगरीपारा थाना कुआकोण्डा जिला दन्तेवाड़ा। जियाकोड़ता आरपीसी सीएनएम सदस्य (ईनाम 50 हजार)

 

8. महेश लेकाम पिता सन्नू लेकाम उम्र लगभग 23 वर्ष जाति मुरिया निवासी छोटेतुंगाली थाना जांगला जिला बीजापुर। पोटेनार आरपीसी सीएनएम सदस्य (ईनाम 50 हजार)

9. राजू करटाम पिता सन्नू करटाम उम्र लगभग 20 वर्ष जाति मुरिया निवासी छोटेतुंगाली थाना जांगला जिला बीजापुर। पोटेनार आरपीसी सीएनएम सदस्य (ईनाम 50 हजार)

10. श्रीमती हिड़मे कोवासी पति हुंगा माड़वी पिता हुंगा कोवासी उम्र लगभग 28 वर्ष जाति मुरिया निवासी कुंजेरास हित्तापारा थाना कटेकल्याण जिला दन्तेवाड़ा। केएएमएस सदस्य (ईनाम- निरंक)

11. जीबू उर्फ रोशन ओयाम पिता लच्छू ओयाम उम्र लगभग 22 वर्ष जाति मुरिया निवासी बोड़गा बोड़गापारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर। बोड़गा आरपीसी मिलिशिया सदस्य (ईनाम- निरंक)

12. अनिल लेकाम पिता सन्नू लेकाम उम्र लगभग 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी छोटेतुंगाली थाना जांगला जिला बीजापुर। ग्राम छोटेतुंगाली मिलिशिया सदस्य (ईनाम- निरंक)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button