
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने रविवार को एक अहम और चौंकाने वाला संगठनात्मक फैसला लेते हुए नितिन नबीन को पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह फैसला ऐसे समय में आया है, जब मौजूदा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के उत्तराधिकारी को लेकर लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही थीं और कई वरिष्ठ नेताओं के नाम चर्चा में थे।
खास बात यह है कि नितिन नबीन का नाम राष्ट्रीय अध्यक्ष की दौड़ में कहीं भी सामने नहीं था, ऐसे में पार्टी के इस निर्णय ने राजनीतिक गलियारों में सभी को हैरान कर दिया है। बीजेपी के इस कदम को संगठन में संतुलन और भविष्य की रणनीति के लिहाज से अहम माना जा रहा है।





