
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार खतरनाक होता जा रहा है। नवम्बर के दूसरे सप्ताह में भी जहरीली हवा से राहत नहीं मिली है। शुक्रवार सुबह (9 नवंबर) दिल्ली के 23 इलाके रेड जोन में दर्ज किए गए, जहां एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार पहुंच गया है, जो “बेहद खतरनाक” श्रेणी में आता है।
खराब हवा और गिरते तापमान के चलते दिल्लीवासियों को सांस लेने में दिक्कत, सर्दी-जुकाम, खांसी और आंखों में जलन जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक कोहरे और ठंड में बढ़ोतरी की चेतावनी दी है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली का औसत 24 घंटे का AQI 361 दर्ज हुआ, जिससे यह देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर बन गया है। वहीं, जीरपुर (420), बुराड़ी (418) और विवेक विहार (411) में प्रदूषण का स्तर ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया।
एनसीआर के नोएडा (354), ग्रेटर नोएडा (336) और गाजियाबाद (339) में भी हवा ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रही।





