Featureछत्तीसगढ़

Bus Accident : क्लीनर की मौत, कई घायल…

बेमेतरा (CGVARTA). रायपुर-बिलासपुर हाईवे पर रविवार को एक यात्री बस (Bus Accident) सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से जा टकराई। इस हादसे में बस में सामने की ओर बैठे क्लीनर की मौत हो गई। वहीं ड्राइवर-कंडक्टर समेत दर्जनभर यात्री घायल हो गए। घायलों को बेमेतरा जिले के स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेजा गया है।

Bus Accident नांदघाट के पास हुआ

अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक ये हादसा नेशनल हाईवे मार्ग पर नांदघाट इलाके में हुआ। माना जा रहा है कि बस के ड्राइवर ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और ये हादसा हो गया। बस के सामने का हिस्सा ट्रक में जाकर धंस गया। ट्रक और बस के बीच दबकर क्लीनर की मौत हो गई। बस में पिछली सीटों पर सो रहे दूसरे यात्री झटके से गिरकर घायल हो गए।

Bus Accident की लोगों ने पुलिस को दी सूचना

सड़क पर बस में काफी देर तक यात्री फंसे रहे। कुछ लोगों ने स्थानीय पुलिस को खबर दी। इसके बाद एक-एक कर सभी को अस्पताल ले जाया गया। ये बस बिलासपुर की दिशा से रायपुर आ रही थी। हादसे में रायपुर के भी कुछ लोगों के घायल होने की खबर है।

Related Articles

Back to top button