छत्तीसगढ़
CG,MP, राजस्थान… पांच राज्यों में चुनाव तारीखों की घोषणा आज
दिल्ली। निर्वाचन आयोग (ECI) थोड़ी देर में पांच राज्यों का विधानसभा चुनाव कार्यक्रम घोषित करेगा। सोमवार दोपहर को नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई है। इसी दौरान मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, मिजोरम और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होगा। MP में 230, राजस्थान में 200, तेलंगाना में 119, छत्तीसगढ़ में 90 और मिजोरम में 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है। एमपी में बीजेपी सत्तारूढ़ है, वहीं राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है। तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (BRS) और मिजोरम में मिजो नैशनल फ्रंट सत्ता पर काबिज है।