
रायपुर। रेल यात्रियों की बढ़ती भीड़ को कम करने के लिए, दक्षिण मध्य रेलवे ने चल रही स्पेशल गाड़ी संख्या 07005/07006 चर्लापल्ली-रक्सौल-चर्लापल्ली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सेवाओं दिनांक 30 सितम्बर, 2025 तक चल रही है , इस ट्रेन के परिचालन विस्तार दिनांक 27 नवम्बर, 2025 तक जारी रखने का निर्णय लिया है । मौजूदा ठहरावों, समय सारिणी, और संरचना के साथ संचालित होती रहेंगी ।
गाड़ी संख्या 07005/07006 चर्लापल्ली-रक्सौल-चर्लापल्ली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन अपनी सेवाओं को निम्नानुसार जारी रखेगी :-
I . दिनांक 06, 13, 20, 27 अक्टूबर, 2025, एवं 03, 10, 17, 24 नवम्बर, 2025 तक चर्लापल्ली से चलने वाली गाड़ी संख्या 07005 चर्लापल्ली-रक्सौल स्पेशल ट्रेन अपनी यात्रा जारी रखेगी ।
II. दिनांक 09, 16, 23, 30 अक्टूबर, 2025, एवं 06, 13, 20, 27 नवम्बर, 2025 तक रक्सौल से चलने वाली गाड़ी संख्या 07006 रक्सौल – चर्लापल्ली स्पेशल ट्रेन अपनी यात्रा जारी रखेगी ।
संरचना:- इस स्पेशल ट्रेन में 24 कोच शामिल होंगे 01 (प्रथम वातानुकूलित), 03 (वातानुकूलित 2-टियर), 02 (वातानुकूलित 3-टियर), 12 (स्लीपर), 04 (सामान्य श्रेणी) और 02 (सीटिंग कम लगेज रेक)।