
सिनेमाघरों में विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ महीनेभर बाद भी न सिर्फ टिकी है, बल्कि जमकर कमाई भी कर रही है। वहीं होली के मौके पर 14 मार्च को रिलीज हुई जॉन अब्राहम की ‘द डिप्लोमैट’ सुस्त गति से चल रही है। जानते हैं दोनों फिल्मों ने कल कितना कारोबार किया?
द डिप्लोमैट’ की सुस्त चाल
बात करें जॉन अब्राहम की फिल्म की तो बॉक्स ऑफिस पर इसकी शुरुआत ही काफी धीमी हुई। यूं तो इस फिल्म को कहानी और निर्देशन की काफी तारीफ हो रही है, बावजूद इसके फिल्म सिनेमाघरों तक दर्शक खींच पाने में पीछे है। फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ सच्ची घटना पर आधारित है। इसका निर्देशन शिवम नायर ने किया है।
जॉन की फिल्म ने इतने कमाए
‘छावा’ के आकर्षण के आगे ‘द डिप्लोमैट’ गुम होती नजर आ रही है। ओपनिंग डे पर फिल्म ने चार करोड़ रूपये की कमाई से शुरूआत की थी। सोमवार को चौथे दिन फिल्म ने 1.5 करोड़ रूपये कमाए। वहीं कल मंगलवार को पांचवें दिन इस फिल्म ने 1.40 करोड़ रूपये का कारोबार किया है। इसकी टोटल कमाई 16.20 करोड़ रूपये हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का बजट करीब 20 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
पांचवे हफ्ते में भी ‘छावा’ का जलवा कायम
लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी फिल्म छावा ने कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिए हैं। अब भी इसकी रफ्तार कम नहीं हो रही। संभाजी महाराज के जीवन पर बनी इस फिल्म को देखने बड़ी संख्या में दर्शक थियेटर्स का रुख कर रहे हैं। यही वजह है कि फिल्म छावा पांचवें हफ्ते भी झमाझम कमाई कर रही है।
विक्की की फिल्म ने इतने कमाए
छावा ने सोमवार को 32वें दिन 2.65 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था। वहीं कल मंगलवार को भी इसका मंगल रहा। कमाई की बात करें तो कल 33वें दिन फिल्म ने 2.50 करोड़ रूपये कमाए। फिल्म की टोटल कमाई अब 567.80 करोड़ रूपये हो गई है।