
छत्तीसगढ़ सरकार ने रायपुर पुलिस कमिश्नरेट के गठन के बाद बड़ा प्रशासनिक फैसला लेते हुए राजधानी के पहले पुलिस कमिश्नर की नियुक्ति कर दी है। बिलासपुर रेंज के आईजी रहे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी संजीव शुक्ला को रायपुर कमिश्नरेट का पहला पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। उनकी नियुक्ति को राजधानी की कानून-व्यवस्था और पुलिसिंग व्यवस्था को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।
राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश के तहत रायपुर कमिश्नरेट प्रणाली को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की भी पदस्थापना की गई है। इन नियुक्तियों के माध्यम से राजधानी में अपराध नियंत्रण, ट्रैफिक प्रबंधन और आधुनिक पुलिसिंग को नई गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।







