
प्रयागराज महाकुंभ मेले में मची भगदड़ में मारे गए 30 लोगों में मध्य प्रदेश के कम से कम पांच लोग शामिल हैं. यह जानकारी मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दी. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को हर मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि देने का भी निर्देश दिया.
जापान के चार दिवसीय दौरे पर गए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ‘X’ पर एक हिंदी पोस्ट में कहा, “प्रयागराज महाकुंभ में हुए अत्यंत दर्दनाक हादसे में अब तक मध्य प्रदेश के पांच श्रद्धालुओं की मौत की पुष्टि हुई है.”
CM ने कहा, “पांचों श्रद्धालुओं की असामयिक दुखद मृत्यु पर मैं मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से परिजनों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता राशि 2 लाख रुपये से बढ़ाकर 4 लाख रुपये करने का निर्देश देता हूं. “