
दिल्ली। सोना तस्करी मामले में आरोपी अभिनेत्री रान्या राव की जमानत याचिका कोर्ट ने फिर खारिज कर दी. मामले की गंभीरता और अभिनेत्री के प्रभाव को देखते हुए 64वीं सीसीएच अदालत ने अभिनेत्री की जमानत याचिका खारिज कर दी. अभिनेत्री रान्या राव को परप्पना अग्रहारा जेल में कुछ और दिन बिताने होंगे.
कोर्ट में कहा गया किरान्या राव मामले में अंतरराष्ट्रीय संबंध हैं, सीमा शुल्क और सीमा शुल्क नियमों का उल्लंघन किया गया है और अगर इसका खुलासा हुआ तो इससे सबूत नष्ट हो सकते हैं और जांच में बाधा उत्पन्न हो सकती है.
सरकारी वकील ने कहा किउसने एक वर्ष में सत्ताईस बार विदेश यात्रा की और अड़तीस प्रतिशत सीमा शुल्क धोखाधड़ी की. कुल 4,83,72,694 रुपये की कर चोरी हुई. ऐसी संभावना है कि यदि जमानत मिल गई तो वह देश छोड़कर भाग जाएगी. जमानत याचिका इस आधार पर खारिज कर दी गई कि मामले में प्रभावशाली लोग शामिल हैं और उनके कारण जांच प्रभावित होने की संभावना है.