Featureछत्तीसगढ़

आवासीय सोसाईटियों को सौर ऊर्जीकृत करने परियोजना की क्रेडा सीईओ ने की समीक्षा

RESCO Model में सौर संयंत्रों की स्थापना हेतु आवासीय सोसाईटियों एवं RESCO कंपनी के मध्य अनुबंध की सहमति बनी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देशानुसार भारत में वर्ष 2030 तक सौर ऊर्जा के माध्यम से 500 गीगा वॉट क्षमता के विद्युत उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार आवासीय सोसाईटियों में हरित ऊर्जा को बढ़ावा देना तथा नेट जीरो करने की दिशा में अग्रेषित होने हेतु पहल शुरु की गई है। इसी उद्देश्य से दिनांक 27.03.2025 को छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा), प्रधान कार्यालय रायपुर में राजेश सिंह राणा (आई.ए.एस.), मुख्य कार्यपालन अधिकारी, क्रेडा की अध्यक्षता में रायपुर के विभिन्न आवासीय सोसाईटी के पदाधिकारियों एवं क्रेडा के अधिकारियों के मध्य बैठक आहूत की गई। इस बैठक में आवासीय सोसाईटियों में सौर संयंत्र स्थापित कर सोसाईटी के सामुदायिक यूटिलिटी के विद्युत खपत को कम करने हेतु चर्चा की गई। उक्त बैठक में रोमनसक्यू विला, अविनाश सन सिटी, सिमरन सिटी, सृष्टि प्लाजो, मारूटी रेसीडेंसी, वरूण अपार्टमेंट, केपिटल सिटी फेस-02, सफायर ग्रीन, रायपुर इत्यादि हाऊसिंग सोसाईटी के पदाधिकारी शामिल हुए।

उक्त बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय द्वारा आवासीय सोसाईटियों में यूटिलीटी विद्युत खपत जैसे लिफ्ट, गार्डन लाईट, स्ट्रीट लाईट, वाटर वर्क्स, कॉमन एरिया इत्यादि में उपभोग हेतु ग्रिड कनेक्टेड सौर संयंत्र की स्थापना RESCO Model में किये जाने हेतु जानकारी उपलब्ध करायी गई। श्री राणा द्वारा विभिन्न सोसाईटियों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया की Renewable Energy Service Company (RESCO) मॉडल अंतर्गत प्राथमिक तौर पर विद्युत भार का आंकलन करते हुए आवासीय सोसाईटी द्वारा दिये गये स्थान पर सोलर पावर प्लांट की स्थापना की जाती है। जिसमें सोलर पावर प्लांट स्थापना हेतु प्राथमिक व्यय रेस्को द्वारा किया जाता है तथा स्थापित होने वाली विद्युत को एक निश्चित मूल्य में आवासीय सोसाईटी को विक्रय किया जाता है। विद्युत का विक्रय मूल्य सामान्यता छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी (सीएसपीडीसीएल) द्वारा निर्धारित विद्युत मूल्य से कम में (लगभग 01 तिहाई) होता है। इस मॉडल में एक निश्चित समय के लिये अनुबंध निष्पादित होता है। रेस्को द्वारा किये गये प्राथमिक व्यय का पेबैक प्राप्त हो जाने पर सौर संयंत्र आवासीय सोसाईटी को हस्तांतरित किये जाने का प्रावधान होता है।
क्रेडा द्वारा राज्य में स्थित विभिन्न आवासीय सोसाईटी में RESCO Model ग्रिड कनेक्टेड सौर संयंत्र की स्थापना हेतु सोसाईटी पदाधिकारियों से अभिमत प्राप्त होने पर प्राथमिक सर्वेक्षण कराया गया है। राज्य की कुल 88 आवासीय सोसाईटियों में लगभग 02 मेगावॉट क्षमता के ग्रिड कनेक्टेड सौर संयंत्र की स्थापना सहमति प्राप्त हुई है। क्रेडा द्वारा RESCO Model में सौर संयंत्र स्थापना हेतु अनुभवी इकाईयों का चयन एवं दरों के निर्धारण बाबत् निविदा आमंत्रित की गई है।
आवासीय सोसाईटियों के पदाधिकारियों को यह भी अवगत कराया गया की चयनित RESCO Company इक्छूक सोसाईटियों में विस्तृत सर्वेक्षण कर आवश्यक सोलर पावर प्लांट की क्षमता का निर्धारण करते हुए सोसाईटियों के साथ क्रेडा द्वारा निविदा के माध्यम से निर्धारित की गई दर पर अनुबंध निष्पादित किया जायेगा। अनुबंध निष्पादन पश्चात RESCO Company द्वारा ग्रिड कनेक्टेड सोलर पावर प्लांट की स्थापना की जायेगी।

उक्त बैठक में सम्मिलित हुए विभिन्न आवासीय सोसाईटियों के पदाधिकारियों द्वारा शीघ्र सर्वेक्षण कराकर संयंत्रों की स्थापना कराये जाने हेतु क्रेडा से आग्रह किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button