बहू ने 70 वर्षीय सास को बेरहमी से पीटा, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद, पुलिस से शिकायत

एमपी। ग्वालियर से चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक बहू ने अपनी 70 वर्षीय सास के साथ बेरहमी से मारपीट की. यही नहीं, उसने अपने पिता और भाई को बुलाकर पति की भी जमकर पिटाई करवा दी. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़ित मां-बेटे ने मामले की शिकायत पुलिस से की है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना ग्वालियर में शिंदे की छावनी स्थित आदर्श कॉलोनी की है. यहां रहने वाले विशाल बत्रा का आरोप है कि उनकी पत्नी नीलिका लंबे समय से उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रही थी. विशाल ने शिकायत में कहा कि नीलिका उन पर दबाव बना रही थी कि वे अपनी वृद्ध मां सरला बत्रा को घर से निकालकर वृद्धाश्रम में छोड़ आएं, लेकिन मां की बिगड़ती तबीयत को देखते हुए विशाल इसके लिए तैयार नहीं थे. इसी को लेकर घर में अक्सर विवाद होता रहता था.