
नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को आज राजधानी दिल्ली में नया और अत्याधुनिक प्रदेश कार्यालय मिल गया। दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर बने इस नव-निर्मित भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा ने संयुक्त रूप से किया।
लंबे समय से प्रतीक्षित इस भवन को पार्टी संगठन की नई ऊर्जा और मजबूती का प्रतीक माना जा रहा है। उद्घाटन समारोह को एक ऐतिहासिक क्षण बताते हुए हजारों कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में भाग लिया।
इस अवसर पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, केंद्रीय मंत्रीगण, सांसद, विधायक, पार्षद और अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। नवरात्र की सप्तमी तिथि पर भवन में विधिवत हवन-पूजन के साथ उद्घाटन किया गया, जिससे कार्यक्रम का माहौल धार्मिक और भव्य बन गया।