
नई दिल्ली:दिल्ली सरकार ने कोविड-19 महामारी के दौरान ड्यूटी निभाते हुए शहीद हुए कर्मचारियों को सम्मानित करने के लिए एक ऐतिहासिक और सराहनीय निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने घोषणा की है कि ऐसे प्रत्येक शहीद कर्मचारी के परिवार को सरकार की ओर से एक करोड़ रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि “हम अपने उन कर्मचारियों के बलिदान को कभी नहीं भूल सकते जिन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर दिल्लीवासियों की सेवा की। यह सहायता राशि उनके परिवारों के प्रति हमारी कृतज्ञता और संवेदना का प्रतीक है।”
कोविड-19 जैसी भयावह महामारी के दौरान डॉक्टर, नर्स, सफाई कर्मचारी, पुलिसकर्मी और अन्य फ्रंटलाइन वर्कर्स ने दिन-रात मेहनत कर लोगों की जान बचाई। कई वीर योद्धा अपनी ड्यूटी निभाते हुए इस दुनिया को अलविदा कह गए। अब दिल्ली सरकार के इस फैसले से उन परिवारों को न केवल आर्थिक मदद मिलेगी, बल्कि समाज में उनके योगदान को उचित सम्मान भी मिलेगा।