
बालोद. डौंडी थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. यह घटना ग्राम आमाडुला बांध किनारे की है. तीन दोस्तों ने ही विवाद के बाद दोस्त की हत्या की थी.
एसपी योगेश पटेल ने बताया, पुलिस की पूछताछ में मनोज बरिहा, रूपेन्द कुमार सलाम, रीतुराज मरकाम ने जुर्म स्वीकार किया है. आरोपियों ने बताया कि प्रीतराम गोटा ने बांध में मछली पकड़ने जाल खेलने की बात कहते हुए बांध तरफ छोड़ने बोला. इस पर रितुराज मरकाम, मनोज बरिहा, रूपेन्द्र सलाम, प्रीतराम गोटा चारों एक बाइक से बांध तरफ गए. बांध के पहले मंशाराम के भर्री खेत में रूपेन्द्र सलाम का मोबाइल फोन से मनोज बरिहा किसी से बातचीत कर रहा था, जिसे रूपेन्द्र सलाम ने किस किस व्यक्ति से बातचीत करते हो कहकर मोबाइल को मांगा. इस पर रूपेन्द्र सलाम, मनोज बरिहा, प्रीतराम गोटा के मध्य आपस में हाथ मुक्का के साथ मारपीट हुई.