मृणाल ठाकुर इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्रियों में से एक है। बीते कुछ समय में वे एक के बाद एक कई सफल फिल्मों में नजर आईं। अपने अभिनय और दमदार भूमिका से मृणाल ने एक अलग पहचान बनाने में सफलता हासिल की है। टीवी की दुनिया से निकलकर मृणाल बड़े पर्दे पर नजर आईं और दर्शकों के दिल में खास जगह बना ली। कई सफल हिंदी फिल्मों में काम करने के बाद अभिनेत्री अब साउथ इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में जुटी हुई हैं। इस बीच चर्चा है कि मृणाल ने तमिल के दो दिग्गज निर्देशकों की फिल्मों को साइन किया है।
हाल ही मृणाल तेलुगु फिल्म ‘हाय नन्ना’ में नजर आईं थी। फिल्म में अपनी भूमिका के लिए मृणाल की खूब सराहना हुई थी। रिपोर्ट्स की माने तो अब मृणाल एआर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित फिल्म में नजर आएंगी। इस फिल्म में वे शिवकार्तिकेयन के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। इस फुल ऑन एंटरटेनमेंट फिल्म का नाम ‘एसके 23’ है।